केंद्र ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना संबंधी गाइडलाइन की समीक्षा के लिए लिखा पत्र……. दिए यह दिशा निर्देश

देश में अब कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर निर्देश दिए कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने क्षेत्रों के कोरोना के नए मामलों और कुल मामलों को देखते हुए कोविड संबंधी गाइडलाइन में संशोधन करें। केंद्र द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना के नए मामलों और संक्रमण दर को देखते हुए अतिरिक्त पाबंदियों पर समीक्षा करें तथा जिन राज्यों ने पिछले कुछ समय से अपने हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए कुछ अतिरिक्त पाबंदियां लगाई हुई है वे परिस्थितियों के अनुसार उनमें संशोधन करें।

तथा ध्यान रहे कि इस बीच आवागमन और व्यापार को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। क्योंकि संक्रमण से निपटने के साथ साथ यह भी ध्यान रखना है कि इससे व्यापार और आवागमन प्रभावित नहीं होना चाहिए। केंद्र द्वारा लिखे गए पत्र में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि वे वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के बाद आवश्यकतानुसार पाबंदियों में छूट दे क्योंकि वर्तमान में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है और ऐसे में अब पाबंदियों में कुछ संशोधन की आवश्यकता है।