CBSE Result -: खराब नतीजे देने वाले शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

उत्तराखंड के अटल उत्कृष्ट स्कूलों के शिक्षकों को शासन की ओर से प्रोत्साहन के रूप में 5 साल के लिए अनिवार्य तबादले से छूट दी गई है, लेकिन अब खराब नतीजे देने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की तलवार लटक गई है|


अब अगर इन स्कूलों के शिक्षकों के रिजल्ट खराब रहा तो इनका 5 साल से पहले ही दुर्गम में तबादले हो सकते हैं|
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुसार, खराब रिजल्ट लाने वाले अटल उत्कृष्ट स्कूलों की जांच के आदेश दिए गए हैं| पता किया जा रहा है किस वजह से रिजल्ट खराब रहा है| उनका कहना है कि यदि शिक्षकों की कार्यशैली में कमी रही होगी तो प्रशासनिक आधार पर कभी भी किसी भी शिक्षक का तबादला किया जा सकता है|


बता दें सीबीएसई पैटर्न वाले इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर 23 जुलाई 2021 के शासनादेश में यह बात कही गई थी कि शिक्षकों, प्रधानाचार्य और कर्मचारियों की 5 साल के लिए इन स्कूलों में तैनाती की गई है| इन स्कूलों के स्टाफ को अनिवार्य तबादलों से मुक्त रखा गया है, लेकिन इससे पहले भी इनकी तैनाती की तय तिथि समाप्त की जा सकती है|
वहीं इन स्कूलों में तैनाती की अवधि फिर से 5 साल बढ़ाने के लिए शिक्षक का विषय विशेष में परीक्षा परिणाम 90% या परिषदीय परीक्षा के औसत से अधिक होना चाहिए और प्रधानाचार्य के मामले में भी स्कूल का परीक्षाफल 90% से अधिक होना चाहिए|