सावधान -: साल के पहले दिन ही उत्तराखंड में ओमिक्रोन ने दिखाया अपना असली रंग, यहां से मिले 4 ओमिक्रोन संक्रमित

देहरादून| साल के पहले दिन ही उत्तराखंड में ओमिक्रोन के चार मामले सामने आ गए है| इससे पहले भी राज्य में ओमिक्रोन के 4 मामले मिल चुके हैं कुल मिलाकर राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितो की संख्या 8 हो गई है| जिस प्रकार यह नया वायरस फैल रहा है उसे देखकर चिंता और अधिक बढ़ती जा रही है|


स्वास्थ्य निदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज लैब द्वारा 4 मरीजों की कोरोना जांच सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी गई सभी 4 मरीजों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है|


स्वास्थ्य महानिदेशक के अनुसार, ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए 4 नए मरीजों में से 3 मरीज देहरादून के हैं जबकि एक मरीज अहमदाबाद से ऋषिकेश आया था|