सावधान -: अब बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर आ रहे मैसेज

साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए अब नया हथकंडा अपना लिया है| बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर मोबाइल पर मैसेज भेज रहे हैं| जिसने उनसे संपर्क किया उनसे बिजली का कनेक्शन नंबर और खाता नंबर मांग रहे हैं| खाता नंबर के बाद ओटीपी और फिर खाते से रुपए गायब हो रहे हैं| यदि आपके व्हाट्सएप पर कोई संदेश आ ए कि आपका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है और आपका संयोजन आज रात को कट कर दिया जाएगा तो घबराएं नहीं बल्कि इस संदेश को नजरअंदाज करें| पिछले कई सालों से ठग ठगी करने के लिए नए-नए तरीकों को अपनाते आ रही हैं|
इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिकारियों से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह के कोई व्यवस्था और नियम नहीं है कि उपभोक्ता को व्हाट्सएप के माध्यम से उसकी जानकारी दी जाए तथा रात्रि के समय का संयोजन काटा जाए| इस मामले पर अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम बागेश्वर, मो. अफजाल ने कहा ‘विभाग इस तरह के संदेश कभी नहीं भेजता है| फील्ड वर्कर घर-घर जाकर मीटर रीडिंग करते हैं तथा बिल देते हैं| फोन पर इस तरह के संदेश कौन भेज रहा है यह जांच का विषय है| विभाग का इससे कोई संबंध नहीं है|’