सावधान – उत्तराखंड में यहां ओमिक्रोन वेरिएंट के संपर्क में आए बुजुर्ग दंपति………, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

दून के एक बुजुर्ग दंपति के तीन स्वजन दिल्ली में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन की चपेट में आए हैं| बुजुर्ग दंपति भी उनसे मिलकर वापस लौटे थे जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है| जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया| जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए उनकी रिपोर्ट दून मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं| साथ ही जिस अपार्टमेंट में दंपति रहती थी उसे सील किया गया है|


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि बुजुर्ग दंपति दिल्ली से अपने परिवार से मिलकर लौटे थे| जौली ग्रांट एयरपोर्ट से उनका सैंपल लिया गया और आरटी पीसीआर जांच के लिए भेजा गया| जांच में दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई| जब बुजुर्ग दंपति से ट्रैवल हिस्ट्री पूछी गई तो उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में कुवैत से लौटे अपने परिवार से मिलकर लौट रहे हैं| जिसके पास स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया| जिससे उन्हें यह जानकारी प्राप्त हुई की कुवैत से लौटे तीनों यात्री कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन से संक्रमित हुए हैं| इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में सनसनी छा गई| फिलहाल बुजुर्ग दंपति की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है|