सावधान:-लाखों में बेचा गया मल्टीस्पेशियाल्टी अस्पताल के मरीजों का डाटा

वर्तमान समय में भारत के अंतर्गत साइबर क्राइम के मामले सबसे अधिक मात्रा में सामने आ रहे हैं। बता दें कि श्री सरन मेडिकल सेंटर नाम के तमिलनाडु के पांचवे बड़े शहर तिरुपुर के एक अस्पताल के मरीजों का डाटा हैक किया गया है और 1.5 लाख मरीजों की निजी जानकारियों को डार्क वेब पर सैकड़ों डॉलर में बेचा जा रहा है। बीते शुक्रवार को इस मामले में साइबर सुरक्षा के शोधकर्ताओं द्वारा बताया गया कि चुराए गए डेटा का 100 डालर का विज्ञापन भी दिखाया जा रहा है। उनका कहना था कि निजी जानकारियों को डार्क वेब के जरिए बेचा जा रहा है और इन जानकारियों की अनगिनत कॉपियां भी बनाई गई हैं। हैकर खुद को उस डाटाबेस का एक्सक्लूसिव ओनर घोषित कर रहे हैं और $300 की बोली लगाई जा रही हैं तथा रीसेल $400 में किया जा रहा है। बता दें कि यह साइबर हमला तमिलनाडु के अस्पताल श्री सरन मेडिकल सेंटर पर हुआ है और देश का सबसे मुख्य स्वास्थ्य संस्थान एम्स भी एक हफ्ते से रेनसमवेयर के हमले से पस्त पड़ा है। बता दें कि साइबर सिक्योरिटी फर्म क्लाउडसेक के शोधकर्ताओं के अनुसार सूचनाओं का पिटारा डार्क वेब पर भेजने के लिए खोला जा चुका है जिसमें मरीजों का नाम, अभिभावकों का नाम, जन्म तिथि ,डॉक्टरों का ब्यौरा और उनका पता आदि जानकारियां शामिल है तथा यह सूचनाएं एक थर्ड पार्टी वेंडर थ्री क्यूब आईटी लैब की ओर से लीक की गई है। बता दें कि भारत की स्वास्थ्य सेवाओं को निशाना बनाने वाले देशों में पाकिस्तान, चीन और वियतनाम का नाम शामिल रह चुका है।