सावधान -: साइबर अपराधियों ने हैक किया उत्तराखंड पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज, मचा हड़कंप

नैनीताल| उत्तराखंड पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक होने की खबर सामने आई है|
एसटीएफ और साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है| इस खबर के वायरस होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत फेसबुक आईडी की डीपी को बदला|


साइबर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए कहीं से पासवर्ड और लॉगिन आईडी हासिल कर फेसबुक की डिस्प्ले पिक्चर बदल दी| पुलिस का लोगो हटकर एक युवती की अश्लील फोटो लगा दी| कुछ ही देर में लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए|


हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने डीपी को बदला|
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल और साइबर पुलिस की टीम इसकी जांच में जुट गई है|