सावधान:- उत्तराखंड राज्य में दिन- प्रतिदिन बढ़ रहे हैं साइबर अपराध…… पढ़ें पूरी खबर

राज्य में दिन-प्रतिदिन साइबर अपराध काफी अधिक मात्रा में बढ़ रहे हैं। बता दें कि साल 2022 में राज्य के अंतर्गत साइबर से संबंधित 14399 मामले सामने आए। हर महीने करीब 1199 मामले दर्ज हुए और वही हर दिन साइबर अपराधों के 40 मामले सामने आ रहे हैं। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि कोरोना के 2 साल में वर्चुअल वर्ल्ड का दायरा बढ़ चुका है और ऑनलाइन स्टडी, जॉब, शॉपिंग, के साथ अपराध बढ़ रहे हैं। अपराधियों को पकड़ने की तीन चुनौतियां सामने हैं। सबसे पहली चुनौती यह है कि अपराधी हजारों मील दूर है, दूसरा उसका कोई फिजिकल फुटप्रिंट नहीं है, और तीसरा पुलिस पर अपराधियों का हमला। उन्होंने बताया कि हाल ही में हरियाणा के मेवात से एक साइबर अपराधी को पकड़कर पुलिस लाई थी उस पर अलग-अलग थानों में 2800 शिकायतें दर्ज थी इसके साथ ही पुलिस ने चाइनीस घोटाले का पर्दाफाश भी किया जिसने पूरे भारत वर्ष में 1500 करोड़ की धोखाधड़ी की थी। बता दें कि राज्य में यदि किसी के साथ भी ठगी होती है तो वह तत्काल बैंक से संपर्क कर सकते हैं और 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा साइबर थाने में भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं तथा जनता इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी ओटीपी नंबर मांगे तो ना दे क्योंकि खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं और जो लॉटरी कभी खेली ही नहीं उसके रुपए लेने के लालच में किसी को भी खुद से संबंधित जानकारी ना दें तथा मोबाइल पर किसी भी प्रकार का ऑनलाइन लिंक खोलने से बचें।