सावधान -: लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, जानिए बीते 24 घंटो के आंकड़े

उत्तराखंड में कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है| बीते 24 घंटों के भीतर 94 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई है|
बताते चलें कि वर्तमान में 292 सक्रिय मामले है|


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटों में 785 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 94 लोग संक्रमित पाए गए| इसमें देहरादून जिले में सर्वाधिक 48 संक्रमित मिले, जबकि नैनीताल में 29, हरिद्वार में चार, बागेश्वर तथा टिहरी जिले में तीन-तीन, अल्मोड़ा में दो, पिथौरागढ़ में दो, उधम सिंह नगर में एक, उत्तरकाशी में एक संक्रमित मिला है तथा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है| साथ ही बता दें कि बीते 24 घंटों में 79 संक्रमित मरीज ठीक हुई हैं|


प्रदेश में कुल 292 मरीजों का इलाज चल रहा है|