सावधान – विदेशों से उत्तराखंड लौटे 490 लोग हुए लापता, नहीं हुई कोई कोरोना जांच

उत्तराखंड में चुनावी माहौल बना हुआ है इस बीच नेताओं की बड़ी बड़ी रैलियां आयोजित हो रही है जिसमें हजारों लोग एकत्रित हो रहे हैं| चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है| लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है| एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों से भारत आए 490 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है| उन्होंने जो पता दिया था वह भी गलत है| स्वास्थ्य विभाग को यह डर सता रहा है कि इसमें से कोई कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्राॅन से संक्रमित न हो| पुलिस और एलआईए की मदद से इनकी खोज की जा रही है|


स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा के अनुसार, इन लोगों ने हवाई अड्डे पर फोन पर गलत एड्रेस भरा था| अब इनका नए एड्रेस और नए मोबाइल नंबर से पता लगाने की कोशिश की जा रही है| अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह लोग उत्तराखंड आए भी है या नहीं| प्राथमिकता के आधार पर पुलिस की मदद से इनकी खोज की जा रही है|


हमें सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि अगर यह लोग उत्तराखंड आए हैं और अगर इनमें से कोई कोरोना के नए वैरीएंट से संक्रमित हैं तो यह संक्रमण काफी तेजी से फैल सकता है| अभी तक उत्तराखंड में इस वेरिएंट का कोई भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन देश में इसके 72 मामले सामने आए हैं ये सभी विदेशों से आए थे| हमें कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की आज भी उतनी ही जरूरत है जो कोरोना की पहल और दूसरी लहर डेल्टा वैरीअंट के समय में थी|