उत्तराखंड राज्य में गौला पुल काठगोदाम निवासी हसमत अली वक्फ बोर्ड के सचिव द्वारा भवाली थाने में तहरीर दी गई है। बता दें कि वल्फ की संपत्ति खुर्द बुर्द और जाली दस्तावेजों से खरीद-फरोख्त करने के आरोप में यूपी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। वल्फ बोर्ड के सचिव हसमत अली द्वारा बताया गया है कि विसारतगंज रामगढ़ में वल्फ की 28 एकड़ जमीन है जो कि वल्फ के नाम पर रजिस्टर्ड है मगर पूर्व सांसद व बाहुबली नेता अकबर अहमद निवासी सीडार लॉज रामगढ़ ने फर्जी दस्तावेजों को लगाकर भूमि अपने नाम कर ली है और उनके साथ आशीष गुप्ता, चंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, हेमंत सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह ढेला ,मोहन बहादुर ने भी भूमि की खरीद-फरोख्त गलत तरीके से की है ।पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है और पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 415 ,416, 417 ,419 ,420, 463, 464, 665, 467, 468, 471, वर्ल्ड अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली