सावधान- ओमिक्राॅन और डेल्टा से हुआ नए वायरस का निर्माण……. इन क्षेत्रों में सामने आए हैं मामले

ओमिक्राॅन वेरिएंट से अभी दुनिया उभर भी नहीं पाई है कि कोरोना के एक नए वेरिएंट डेल्मीक्रॉन ने विश्व में अपनी दस्तक दे दी है। यूरोप के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के पीछे वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए वेरिएंट डेल्मीक्रॉन के लक्षण बताएं हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना का यह नया वेरिएंट डेल्मीक्रॉन डेल्टा और ओमिक्राॅन के मिश्रण से बना है जिस वजह से यह उन दोनों वायरसों से काफी घातक है। डेल्मीक्रॉन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके संक्रमण के फैलने की क्षमता डेल्टा और
ओमिक्राॅन से भी अधिक हो सकती है क्योंकि यह वायरस उन दोनों के म्यूटेशन से बना है।

और यदि हम वैक्सीनेशन की बात करें तो ओमिक्राॅन वायरस के बारे में अनुमान लगाया जा रहा था कि यह वैक्सीनेशन को भी चकमा दे सकता है इस कारण दुनिया के कई देश बूस्टर खुराक के बारे में भी सोच रहे हैं। लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट डेल्मीक्रॉन के बारे में अभी तक कुछ भी अंदाजा लगाना असंभव है अभी तक वैज्ञानिक इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं कि डेल्टा और ओमिक्राॅन के संयोजन से बना यह वायरस वैक्सीनेशन पर कितना हावी हो सकता है। राहत की बात यह है कि अभी तक भारत में
डेल्मीक्रॉन का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ है अभी तक इस वायरस के लक्षणों की पुष्टि सिर्फ यूरोपीय देशों में ही हुई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यूरोपीय देशों में दिख रहे कोरोना के इस नए वायरस के आगे क्या परिणाम होंगे इस बात का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है।