विश्व कप फाइनल में भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बयान……..

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा| लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली टीम इंडिया का विजय रथ ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा और फाइनल अपने नाम किया|


हार के बाद भारत के सभी खिलाड़ी निराश थे| कप्तान रोहित और मोहम्मद सिराज तो अपने आंसू भी नहीं रोक सके| रोहित की यह निराशा मैच के बाद भी दिखाई दी, हालांकि उन्होंने कहा है कि हार के बावजूद उन्हें इस भारतीय टीम पर गर्व है|


मैच के बाद जब रोहित से टीम की हर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “नतीजा हमारे अनुकूल नहीं रहा| हम आज उतना अच्छा नहीं खेले| हमने सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन यह हमारी किस्मत में नहीं था| हम 20-30 रन और बनाते तो अच्छा होता| केएल और कोहनी अच्छी साझेदारी कर रहे थे और हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे, जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन होते हैं तो आप विकेट लेना चाहते हैं, लेकिन हमें खेल से बाहर करने का श्रेय हेड और लाबुशेन को जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि रात में बल्लेबाजी के लिए विकेट थोड़ा बेहतर हो गया था| मैं इसे कोई बहाना नहीं बनना चाहता| हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए| शानदार साझेदारी करने के लिए उन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को श्रेय जाता है|”