लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव को कैबिनेट में मिली मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर

देश में लड़कियों की शादी की उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है|


जानकारी के मुताबिक, बुधवार को कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया गया| इसके लिए मौजूदा कानून में सरकार संशोधन करेगी|


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में अपने संबोधन के अवसर पर इस बात का जिक्र किया था| अब सरकार इस पर अमल करती हुई दिख रही है| बता दे कि लड़कों की शादी की उम्र 21 वर्ष है|


गौरतलब है कि 1 साल पहले केंद्र की टास्क फ़ोर्स ने नीति आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें इसकी सिफारिश की गई थी| टास्क फोर्स की प्रमुख जया जेटली का कहना है कि शादी की उम्र बढ़ाने का मकसद महिलाओं का सशक्तिकरण करना है साथ ही उनका मानना है कि महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए उनकी शादी सही समय पर होनी चाहिए|