सी वोटर सर्वे:- उत्तराखंड में देखने को मिल रही है कांग्रेस भाजपा में सीधी टक्कर, तो क्या AAP के हाथ लगेगी सत्ता की चाबी

बीते सोमवार एबीपी न्यूज़ वोटर सर्वे जारी आंकड़ों में उत्तराखंड में सियासत का ऊंट किस करवट बैठेगा इस पर एक अनुमान जारी किया गया, सर्वे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को 31 से 37 सीटें जबकि कांग्रेस को 30 से 36 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं एक सीट निर्दलीय के खाते में भी जा सकती है इसके अलावा आम आदमी पार्टी को भी दो से 4 सीटें मिलने का अनुमान है ऐसे में संभावना है सत्ता की चाबी आम आदमी पार्टी के हाथ में हो।

इसके अलावा नवभारत टाइम्स नाउ का भी एक सर्वे कल सुर्खियों में बना रहा हालांकि यह सर्वे एबीपी न्यूज़ के सर्वे के नतीजों के उलट था इस सर्वे में आम आदमी पार्टी को4 से 7 सीटें बीजेपी को 41 से 48 सीटें और कांग्रेस को ही 11 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है।

परिणाम आने में अभी 2 माह का समय 10 मार्च को उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव नतीजे घोषित होंगे 14 फरवरी को दूसरे चरण में उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर मतदान होना है।