कन्हैया लाल की हत्या कर आरोपियों ने मुसलमान, इस्लाम और इंसानियत को किया शर्मशार…. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने की आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

विगत दिनों अमरावती व उदयपुर में पूरे देश को शर्मसार करने वाली एक अत्यंत मानवीय और विभीत्स घटना घटित हुई किंतु कुछ राजनीतिक संगठनो और लोगो ने अपराध और अपराधी का विरोध करने की अपेक्षा इस मुद्दे पर भी राजनीति करना शुरू कर दिया है। किंतु ऐसे सभी लोगों और राजनीतिक संगठनों को याद रखना चाहिए कि संघ और भाजपा के खिलाफ कांग्रेसी और वामपंथी प्रोपेगेंडा न चला था, न चलेगा,मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अमरावती व उदयपुर मामले में अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की है। मंच ने कहा कि आरोपियों ने न सिर्फ उमेश व कन्हैया लाल की हत्या की बल्कि इस्लाम, इंसानियत और मुसलमानों को बदनाम और शर्मसार भी किया है।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अमरावती व उदयपुर मामले में कातिलों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे देश विरोधी ताकतें और अमन के दुश्मनों को सबक मिलेगा।निजी लाभ के लिए दूसरों के ऊपर कीचड़ उछालने एवं राष्ट्रवादी संगठनों एवं देशभक्तों को बदनाम करने की साजिश रचने वाले व्यक्ति, समुदाय, मीडिया और पार्टी की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कड़ी निंदा करता है और प्रोपेगेंडा करने वालों खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता है। मंच आग्रह करता है कि देश की जनता ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दे।
वर्तमान में कुछ शरारती तत्व कातिलों से बीजेपी और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का संबंध जोड़ने की घिनौनी साजिश रची जा रहे है,जो कि अत्यंत दुःखद और शोभनीय है, ऐसे लोग प्रत्येक अवसर पर केवल राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते झूठ गढते है चाहे राष्ट्रीय अखंडता और एकता पर उसका कितना बड़ा दुष्प्रभाव क्यों ना पड़े। समाज इन राजनीतिक दलों की वास्तविकता को अच्छी तरह पहचान चुका है जिसका सबूत हम कांग्रेस और विपक्षी दलों की दुर्दशा के रूप में देख रहे हैं।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का यह स्पष्ट मत है कि मोहम्मद रियाज और उसके साथी ने मिलकर न सिर्फ उमेश व कन्हैया लाल की हत्या की बल्कि इस्लाम, इंसानियत और मुसलमानों को बदनाम और शर्मसार भी किया। उनके साथ साथ सर तन से जुदा करने के नारे लगाने वाले सभी लोग तथा उन नारों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मौन समर्थन करने वाले सभी लोग मज़हब ए इस्लाम के साथ साथ सामाजिक व राष्ट्रीय अपराधी हैं उन सबको तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए जिन्हें फांसी देनी है उन्हें फांसी भी दे ताकि भविष्य में कोई भी शैतानी हरक़त न कर सके ।
मंच के संयोजकों ने कहा कि जिनमें इन मुजरिमों के लिए फांसी की मांग करने का साहस नहीं है वो आरएसएस की निंदा करते हुए मुजरिमों का बचाव करने का घिनौना पाप कर रहे हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का विश्वास है कि कुछ संगठन, सियासी दल, कट्टरपंथी समूह के साथ साथ विदेशी षड्यंत्रकारी जो भारत में सामाजिक सोहार्द को बिगाड़ अमन चैन बिगाड़ना चाहते हैं वे सभी इस हत्याकांड में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रवादी है जो हर समय देश को जोड़ने में विश्वास रखता है। तुष्टिकरण की राजनीति से दूर मंच का मिशन ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ में है, जहां तक बीजेपी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, संघ या संघ से जुड़े संगठनों को बदनाम करने की बात है तो इतिहास गवाह है कि ऐसी शक्तियों ने पहले भी अनेकों बार मुंह की खाई है ऐसे संगठन और व्यक्ति हमेशा बुराई के विरोध में खड़े होने की अपेक्षा बुराई को बढ़ाने का कार्य करते हैं।