व्यापारी के बुजुर्ग पिता को बातों में लगाकर, चोरी कर लिए पांच लाख के गहने

देहरादून| व्यापारी के बुजुर्ग पिता को बातों में लगा कर आरोपियों ने पूरा घर खंगाल लिया| व्यापारी के घर से 5 लाख रुपए कीमत के गहने चोरी करने वाले आरोपियों को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|


पत्रकार वार्ता के दौरान गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने कहा कि चोरी 1 जनवरी की दोपहर नेहरूग्राम में गढ़वाली कॉलोनी में व्यापारी हरिश्चंद्र के घर हुई थी| जिसकी तहरीर व्यापारी ने 4 जनवरी को दी| बताया कि घटना के वक्त वह दुकान पर थे, जबकि उनका पुत्र और पुत्रवधू डोईवाला स्थित गुरुद्वारा गए थे| दोनों ही शाम को 7:30 बजे घर लौटे तो अलमारी खाली थी, और उनके लॉकर में रखे गहने गायब थे| इस चोरी का शक उन्होंने अपने किराएदार पर जताया|

जांच के दौरान व्यापारी के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का खगाला तो व्यापारी के घर से एक बाइक पर तीन व्यक्ति जाते दिखे बाइक के नंबर और व्यक्तियों की हुलिए के आधार पर उन्हें 5 जनवरी की शाम महाराणा प्रताप स्टेडियम के पीछे से दबोच लिया| आरोपितों से पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने व्यापारी के घर में चोरी को कबूल लिया| उनके पास चोरी के गहने भी बरामद हुई| उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को वह दोपहर 3:00 बजे व्यापारी के घर में घुसे, उस वक्त घर की छत पर व्यापारी की बुजुर्ग पिता टहल रहे थे| आरोपित बादल बुजुर्ग के पास पहुंचे और उन्हें बातों में उलझा दिया| आदित्य (दूसरा आरोपी) घर के बाहर मौजूद रहा आने-जाने वालों पर नजर रखे था| जबकि तीसरे आरोपी जितेंद्र ने घर खंगाला| पूछताछ में उन्होंने बताया कि बादल ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन में डिलीवरी ब्वॉय है| सामान की डिलीवरी के दौरान ही वह ऐसे घर चिन्हित करता है जहां चोरी करना आसान हो और ज्यादा माल मिले|
ऐसे मामलों को देखकर हमें सतर्क रहने की बहुत अधिक आवश्यकता है|