विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड राज्य में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। और इससे राजनीतिक दलों को प्रचार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मगर ऐसे में भी समय की कमी को देखते हुए राजनीतिक दल पूरे जोश के साथ अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं तथा इसी दौरान आज दिनांक 3 फरवरी 2022 को गुरुवार के दिन डीडीहाट विधानसभा के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद अजय टम्टा ने पार्टी के पक्ष में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और थल डीडीहाट तक पार्टी का प्रचार प्रसार किया।
इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा तथा उन्हें बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर देश व प्रदेश के हित में हमेशा कार्य किया है। और आगे भी करते रहेंगे। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के सीमांत इलाकों में सरकार बेहतर नेटवर्क जोड़ने का प्रयास कर रही हैं तथा अल्मोड़ा, बागेश्वर व डीडीहाट को जोड़ने वाली सड़क योजना के लिए भी सरकार द्वारा 1100 करोड़ की धनराशि को स्वीकृत किया गया है। तथा आज उनके साथ बैठक में हरेंद्र चुफाल, कमला चुफाल, मनोज साह, बबीता चुफाल, मान सिंह, भगवान देवपा आदि मौजूद रहे।