Budget -: युवाओं के लिए खुशखबरी, अपने चौथे बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए खोलें रोजगार के रास्ते, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली| देश का आम बजट 2021-22 को आज संसद में पेश किया गया| वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश कर रही है| महामारी के चलते बेरोजगार हुए युवाओं को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है|


वित्त मंत्री ने कहा कि इसके तहत आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी| वही मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी| इसके अलावा कहा कि एक डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी और कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना के लक्ष्य को पाने के लिए शुरू की गई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव योजना को बेहतर सफलता मिली है| इससे 60 लाख नई नौकरियां पैदा होगी और अगले 5 सालों में 30 लाख करोड़ का अतिरिक्त उत्पादन होगा| शिक्षा के क्षेत्र में सरकार कुछ पैसे ज्यादा निवेश करने वाली है| जहां पिछले साल सरकार ने कोविड-19 महामारी के चलते एजुकेशन फील्ड में कटौती की थी| वहीं इस बार युवाओं की झोली में और बड़ीं घोषणा होने की उम्मीद है|