‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना -: दिसंबर में निकाला जाएगा लकी ड्रा

देहरादून| ग्राहकों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बिल लाओ इनाम पाओ योजना के मेगा ड्रा में 1888 इनाम दिए जाएंगे| दिसंबर के दूसरे सप्ताह में योजना का लकी ड्रा निकाला जाएगा| हर महीने 15 लकी ड्रा निकाले जाएंगे|


वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सभा कक्ष में बिल लाओ इनाम पाओ योजना की औपचारिक रूप से शुरुआत की| इसके बाद पत्रकार वार्ता के दौरान अग्रवाल ने कहा कि टैक्स के माध्यम से मिलने वाले राजस्व को बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है| जिसमें व्यापारियों और उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखा जा रहा है| व्यापारियों के 10 लाख के दुर्घटना बीमा के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का चयन किया गया है|