विधानसभा चुनाव के महज ढाई साल बाद बिहार में भाजपा और जदयू गठबंधन में दरार आ गई| सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर एनडीए में सम्मान न मिलने की बात कहकर गठबंधन से बाहर निकलने का ऐलान किया है| 5 साल में यह दूसरी बार है जब नीतीश कुमार ने पाला बदलने का ऐलान किया|
बताते चलें कि नीतीश कुमार का राज्यपाल से मिलने का वक्त 4:00 बजे का था| पर वक्त से 15 मिनट पहले राजभवन पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया| इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनाने का समर्थन पत्र भी सौंपा|