ब्रेकिंग न्यूज़ -: अग्निपथ योजना के समर्थन में देश के दिग्गज उद्योगपति, महिंद्रा ग्रुप के इन पदों पर अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी

अब अग्निपथ योजना के समर्थन में देश के दिग्गज उद्योगपति भी खड़े होने लगे हैं| आनंद महिंद्रा ने इसके पक्ष में खुलकर अपनी बात रखी है| इस योजना की खूबियां गिनाते हुए उन्होंने ऐलान किया कि 4 साल देश की सेवा करके आने वाले अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में नौकरी मिलेगी| उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी कंपनी में किन-किन पदों पर अग्निवीरों को नौकरी मिलेगी|
जैसे ही आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर अग्निवीरों को नौकरी देने का ऐलान किया यूजर्स ने उनसे तमाम तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए| इसी तरह का एक सवाल संदीप कुमार नाम के एक यूजर ने पूछा ‘अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप के कौन से पदों पर नौकरी दी जाएगी? ‘
इसका जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा नहीं लिखा ‘काॅरपोरेट क्षेत्र में अग्निवीरों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं| नेतृत्व की क्षमता, टीमवर्क और शारीरिक दक्षता से लैस युवा हमारे उद्योग को आगे बढ़ाने का काम करेंगे| यह युवा हमें इंडस्ट्री सॉल्यूशन प्रोवाइड करेंगे| ऑपरेशन से लेकर मैनेजमेंट और सप्लाई चेन मैनेजमेंट तक के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएंगे|
इसके अलावा महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि “अग्निपथ स्कीम के ऐलान के बाद जिस तरह की हिंसा हो रही है| उससे मैं काफी दुखी और निराश हूं| पिछले साल जब इस योजना पर विचार किया गया था| उस वक्त मैंने कहा था कि अग्निवीर को जो अनुशासन और कौशल मिलेगा वह उन्हें निश्चित तौर पर रोजगार की योग्य बनाएगा| उन्होंने आगे कहा कि महिंद्रा ग्रुप इस तरह के सक्षम और प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा|”