Breaking News -: पेपर लीक मामले में 34 वीं गिरफ्तारी,

देहरादून| एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश की नकल सरगना सादिक मूसा के करीबी गाजीपुर उत्तर प्रदेश निवासी संपन्न राव को लखनऊ से गिरफ्तार किया है| इस मामले में अब तक 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है| आरोपित परीक्षा से पहले अन्य आरोपितों के साथ हल्द्वानी में जाकर रुका था, साथ ही पेपर लीक करने में अहम भूमिका निभाई| बताते चलें कि एसटीएफ ने आरोपित संपन्न से परीक्षा लीक प्रकरण से प्राप्त 3.80 लाख भी बरामद किए हैं|
वहीं एसटीएफ ने पूर्व में गिरफ्तार विपिन बिहारी के घर से परीक्षा में पेपर लीक के माध्यम से प्राप्त 6 लाख रुपये उसके लखनऊ स्थित आवास से बरामद किए हैं|