Breaking -: केदारनाथ धाम में बड़ा हादसा, वित्त नियंत्रक की हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से मौत

आज रविवार दोपहर केदारनाथ धाम में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है| यहां हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मौत हो गई|


जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए गए थे| केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए अमित सैनी हेलीकॉप्टर की चपेट में आ गए| यह दुर्घटना क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर से हुई है| दुर्घटना के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है| मामले की पुष्टि रुद्रप्रयाग एसपी ने की है|


सूत्रों का कहना है कि हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद ब्लेड बन्द नहीं किये गए थे और सैनी की हेलीकॉप्टर के ब्लेड की चपेट में आने से मौत हो गयी। हेली कम्पनी की यह भारी चूक मानी जा रही है।