दिल्ली में 27 साल बाद खिला भाजपा का कमल……. अब कौन बनेगा सीएम

27 वर्षों के बाद दिल्ली विधानसभा में भाजपा का कमल खिला है, दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम बीते शनिवार को सामने आ चुके हैं और बहुमत हासिल करने के बाद अब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो रही है। भाजपा ने 27 साल बाद राजधानी में वापसी की है और अब सबके मन में मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल उठ रहे हैं। भाजपा ने दिल्ली में स्पष्ट बहुमत हासिल किया है और अब इस बार देखना यह है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री का ताज किसके सर सजेगा। हालांकि राजनीतिक गलियारों में इस समय कुछ नामो की चर्चाएं तेज हो रही है जिनमें प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, दुष्यंत गौतम का नाम प्रमुखता से चल रहा है।