इस दिन उत्तराखंड आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा….. यहां होगा कार्यक्रम

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 28 फरवरी को उत्तराखंड आने वाले हैं। बता दे कि वह हल्द्वानी में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे उनका पहला कार्यक्रम हल्द्वानी में होगा जिसमें अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ ,नैनीताल ,उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।

उनके उत्तराखंड आगमन को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने तैयारी को लेकर पार्टी पदाधिकारियो को दिशा निर्देश दिए हैं। बता दे कि इस सम्मेलन में जेपी नड्डा 20 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हल्द्वानी के बाद उनका दूसरा कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से हरिद्वार में होगा और उसके बाद वह दून पहुंचेंगे।