
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा बड़ी सावधानी पूर्वक अपने पैरों को आगे बढ़ा रही है। इस वक्त भाजपा अपनी चुनाव संबंधी रणनीतियों में भी बदलाव का रुख अपना रही है।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी की तरफ से दमदार व जीतने वाले नेताओं को ही टिकट दिया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी कुछ समय पहले तक दावेदारी के तौर पर युवा चेहरों को सामने ला रही थी। मगर पार्टी की तरफ से किए गए सर्वे के दौरान चौंकाने वाली खबर मिली कि जनता द्वारा युवा चेहरों की तुलना में बुजुर्ग नेताओं को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है।
मैं को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अस्वस्थ बुजुर्गों के अलावा बाकी सभी बुजुर्गों को पार्टी की तरफ से आने वाले विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारेगी।पार्टी ने यह निर्णय आगामी विधानसभा चुनाव में होने वाले फायदे और नुकसान को तोलकर ही लिया है। तथा इस बार पार्टी द्वारा ना सिर्फ युवाओं को बल्कि बुजुर्गों को भी विधानसभा के टिकटों में प्राथमिकता दी जाएगी।
तथा पार्टी ने तय की गई 60 सीट जीतने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी रणनीति में परिवर्तन कर लिया है तथा पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है|
