भाजपा ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा :- अल्मोड़ा से इस पूर्व जिलाध्यक्ष को मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी सूची

भाजपा द्वारा सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा यह घोषणा की गई है। इसकी सूची पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी कर दी गई हैं और इसी क्रम में अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रमेश बहुगुणा, रानीखेत में लीला बिष्ट, पिथौरागढ़ में गिरीश जोशी, बागेश्वर में इंदर सिंह, चंपावत में निर्मल मेहरा, उत्तरकाशी में सत्येंद्र राणा, चमोली में रमेश मैखुरी, रुद्रप्रयाग में महावीर पवार, टिहरी में राजेश नौटियाल, पौड़ी में सुषमा रावत ,कोटद्वार में वीरेंद्र रावत, काशीपुर में गजन सजीखा उधम सिंह नगर में कमल जिंदल को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।