उत्तराखंड में नई आबकारी नीति को लेकर आया बड़ा अपडेट

उत्तराखंड में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद जिन दुकानों का नवीनीकरण अथवा लॉटरी में उठान नहीं हो सकेगा, उन्हें दैनिक आधार पर संचालक को दिया जाएगा| नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद शासन ने यह कदम उठाया है|


बता दें की दुकानों का लॉटरी से आवंटन 5 अप्रैल को होगा| इसके साथ ही शासन ने दुकानों के लिए हैसियत प्रमाण पत्र 15 अप्रैल तक जमा करने की स्वीकृति भी दे दी है|


राज्य में देसी-विदेशी शराब की 628 दुकानें हैं, जिनमें से 345 का नवीनीकरण हो चुका है| जबकि 283 अभी बच गई है| इन दुकानों के लॉटरी से आवंटन को 5 अप्रैल की तिथि तय की है तब तक इन दुकानों को दैनिक आधार पर संचालित किया जाएगा|