बड़ी सफलता-आईसीएमआर ने की ओमिक्राॅन टेस्ट किट तैयार, जानिए कितने घंटे में देती है रिजल्ट

दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका जैसे देशों के बाद कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रान भारत में तबाही मचा रहा है इस नए वायरस ने भारत के कई राज्यों में संक्रमण फैला दिया है जिसके बाद इससे लड़ने के लिए आईसीएमआर द्वारा इस वायरस की पहचान के लिए टेस्ट किट का निर्माण कर लिया गया है। आईसीएमआर की तरफ से भारत के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है इस किट में टेस्ट करने के बाद मात्र 2 घंटे के अंदर ही पता चल जाएगा कि मनुष्य में ओमिक्राॅन वेरिएंट के लक्षण है या नहीं। यह देखने वाली बात है कि अभी तक भारत के बहुत से राज्यों में ओमिक्राॅन वेरिएंट ने दहशत फैलानी शुरू कर दी है।

दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा गुजरात से अभी तक कुल 33 मामले सामने आ चुके हैं। तथा इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर ही आईसीएमआर द्वारा यह किट तैयार की गई है। वैज्ञानिक डॉ बिस्वज्योति बोर्काकोटी द्वारा इस किट के मामले में जानकारी देते हुए कहा गया है, कि यह किट अपने आप में बहुत बड़ी सफलता है क्योंकि जहां अभी हम सबको ओमिक्राॅन वेरीएंट का पता लगाने में 36 घंटे का लंबा समय लग रहा है वहीं इस किट द्वारा मात्र 2 घंटे में हम व्यक्ति के शरीर में
ओमिक्राॅन वेरिएंट के लक्षणों का पता लगा पाएंगे। तथा भारत को ओमिक्राॅन वेरिएंट के खिलाफ जंग में यह किट काफी मददगार साबित होगी। एनएनआई के मुताबिक यह किट कोलकाता की कंपनी जीसीसी बायोटेक पब्लिक- प्राइवेट पार्टनरशिप में तैयार की जा रही है। तथा इस किट को दो खास क्षेत्रों के स्पाइक प्रोटीन और सिंथेटिक जीन फ्रेगमेंट्स के साथ भी टेस्ट किया गया है जिसमें इसके नतीजे 100 फ़ीसदी तक सही है।