रिचार्ज पर करें बड़ी बचत, जाने क्या है नया प्लान

10 दिन पहले रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे| जिओ के प्लान ₹700 तक महंगे हुए थे| रिलायंस जिओ के अलावा एयरटेल, वोडाफोन ने भी अपने प्लान महंगे किए थे| हालांकि एक तरीका है जिससे आप रिलायंस जिओ के रिचार्ज में 1,000 तक बचत कर सकते हैं|


रिलायंस जिओ के रिचार्ज में बचत करने के लिए आपको हर साल भर की वैलिडिटी देने वाला प्लान लेने होंगे| अगर आप 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेते हैं तो 299 रुपये का होगा यानी हर साल रिचार्ज में 3897 रुपये खर्च करने होंगे| अब देखें अगर आप जियो का साल भर चलने वाला 2879 का प्लान रिचार्ज करा लेते हैं तो आपकी सीधे ₹1018 की बचत होगी|

आप यह न सोचे कि साल भर के रिचार्ज में एक साथ इतना ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है| क्योंकि इसका आपको फायदा होता है आपकी ₹1018 की बचत इस प्लान से होगी|
बताते चलें कि अगर आप 28 दिन की जगह 56 दिन का रिचार्ज करते हैं तो साल भर में आपको 6 बार रिचार्ज करना पड़ेगा| जिओ का 2GB डाटा देने वाला 56 दिन का प्लान 536 रुपए का है| ऐसे में साल भर के लिए आपको करीब 3,475 रुपये खर्च करने पड़ेंगे| और अगर आप 2879 रुपये वाला रिचार्ज कराते हैं तो आपको करीब ₹600 की बचत होगी|
तो अब आप सोचिए आपको क्या करना है| आप बचत करना चाहते हैं या अपने को घाटे में डालना चाहते हैं|