बड़ी राहत- उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में बीते 24 घंटे के अंदर आई भारी गिरावट….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामलों में बीते 24 घंटे के अंदर काफी बड़ी राहत देखने को मिली है बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में 100 से भी कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के कुल 92 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हुई है तथा 106 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है। बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मामले देहरादून से सामने आए हैं। देहरादून से कुल कोरोना के 26 मामले दर्ज हुए हैं तथा इसके अलावा अल्मोड़ा से 6, हरिद्वार से 24,उत्तरकाशी से 5, चंपावत से 2, पौड़ी गढ़वाल से 10, चमोली से 1, पिथौरागढ़ से 2, नैनीताल से 7, रुद्रप्रयाग से1, तथा उधम सिंह नगर और टिहरी से 4 नए मामले सामने आए हैं।