![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है जो कि जनता के लिए काफी राहत की खबर है। बीते कई हफ्तों से आज दिनांक 4 सितंबर 2022 को रविवार के दिन कोरोना के मामलों में पहली बार भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि आज रविवार के दिन उत्तराखंड राज्य में केवल 15 मामले कोरोना संक्रमित सामने आए और संक्रमण दर भी गिरकर 2.23% पहुंच गई हैं इस दौरान राज्य में सर्वाधिक संक्रमित मामले देहरादून जिले से सामने आए। आज रविवार के दिन देहरादून से आठ व्यक्ति कोरोना संक्रमित सामने आए हैं इसके अलावा दो नैनीताल, दो उधम सिंह नगर, एक पौड़ी व एक मामला उत्तरकाशी से सामने आया है। बता दें कि इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 415 पहुंच गई हैं और वहीं दूसरी तरफ रिकवरी रेट भी बढ़कर 95.68 हो गई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)