बड़ी खबर -: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी देने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में बोली भाजपा कि ये सांसद

बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा के समर्थन में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ‘सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बाकी है|’ भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने इस बयान से एक बार फिर चर्चा में है| उन्होंने बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान दिया है|
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट किया कि ‘यह कहना बगावत है तो समझो हम भी बाकी है| जय सनातन, जय हिंदुत्व|’ इस ट्वीट के बाद सांसद ने कहा कि मैं सत्य बोलने के लिए बदनाम हूं|
उन्होंने ज्ञानवापी का नाम लिए बिना कहा कि यह एक सत्य है कि वहां शिव मंदिर था और है और रहेगा| इसे फव्वारा कहना गलत है| यह हमारे हिंदू देवी देवता और सनातन धर्म पर कुठाराघात है, इसलिए हम असलियत बताएंगे| हमारी असलियत तुम बता दो हमें स्वीकार है, लेकिन तुम्हारी असलियत बता रहे हैं तो क्यों तकलीफ है| इसका मतलब है कि कहीं ना कहीं इतिहास गंदा है|
सांसद ने यह कहां की कोई कुछ कहेगा तो उसे धमकी दी जाएगी| हमेशा विधर्मीयों ने ऐसा किया है| हमारे देवी-देवताओं पर फिल्म बनाते हैं| डायरेक्ट करते हैं, प्रोड्यूस करते हैं और गालियां देते हैं| इनका आज से नहीं पूरा कम्युनिस्ट इतिहास है| यह विधर्मी अपनी मानसिकता को प्रस्तुत करते हैं|
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि भारत हिंदुओं का है| यहां सनातन जिंदा रहेगा और जिंदा रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है और हम इसे रखेंगे भी| यह विधर्मी अपनी मानसिकता को हर जगह स्थापित करना चाहते हैं| सनातन धर्म अपने को स्थापित करता है जो मानवीय हित के लिए है|
बताते चलें कि बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी| जिसकी मुस्लिम देशों ने भी निंदा की थी| इसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया| बीजेपी के इस फैसले का कड़ा विरोध हो रहा है|