
पौड़ी गढ़वाल। बीते सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के चाकिसैन नामक जगह में एक वाहन बारात को लेकर लौट रहा था और उसी दौरान खाई में गिर गया जिसमें तीन सगी बहनों समेत 6 व्यक्तियों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए हैं। बता दे कि वाहन में सवारियों की क्षमता 10 थी मगर कुल 15 लोग सवार थे। इस घटना के बाद सूचना मिलते ही करीब आधे घंटे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी वहां पर पहुंच गई और ग्रामीणों तथा स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। इस हादसे में 5 व्यक्तियों की मौत तो मौके पर ही हो गए और बाकी एक घायल ने स्वास्थ्य केंद्र में ही दम तोड़ दिया। इस घटना में घायल व्यक्तियों को पौड़ी स्थित जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। तथा इस दुर्घटना को लेकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया। मरने वालों में अंकित कुमार निवासी ग्राम स्योली तल्ली, हयात सिंह निवासी ग्राम सिलोली, मेहरबान सिंह ग्राम सिलोली, दुष्टि निवासी जाख, अंबिका निवासी जाख़, मोनिका निवासी ज़ाख का नाम शामिल हैं।

