
अहमदाबाद। देश में 13 साल पहले 2008 में हुए अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर दोषी पाए गए आरोपियों को अदालत ने आज सजा सुना दी हैं। इस बम ब्लास्ट के मामले में आज विशेष न्यायाधीश ए आर पटेल ने 7 हजार15 पेज का जजमेंट सुनाया है। इस मामले में दोषी पाए गए 49 आरोपियों के लिए अदालत ने सजा का ऐलान करते हुए 38 दोषियों को फांसी और 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 13 साल पहले 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में हुए 21 सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों ने अपनी जान गवाई थी और करीब 244 लोग इस ब्लास्ट में घायल हुए थे। दोषियों को सजा सुनाते हुए अदालत ने मृतकों के परिजनों के लिए ₹100000 के मुआवजे का ऐलान भी किया है तथा घायलों के लिए 50000 व कम घायलों के लिए 25000 रुपए मुआवजे का ऐलान भी अदालत द्वारा किया गया है। 13 साल पहले हुए इस ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर दिया था। इससे कई लोगों ने अपनों को गवाया और कई लोग घायल भी हो गए और अब जाकर 13 साल बाद इस मामले में दोषियों को सजा सुनाई गई है।