तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे की वजह जल्द पता चलेगी क्योंकि स्पेशल टीम ने ब्लैक बॉक्स खोज निकाला है| इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका तथा 11 हनी जवानों की मौत हो गई|
विंग कमांडर आर भारद्वाज की अगुवाई में वायु सेना के 25 सदस्यों की स्पेशल एक टीम बनाई गई जिसने यह हो ब्लैक बॉक्स ढूंढ निकाला| ‘द ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार स्पेशल टीम आज सुबह से ही ब्लैक बॉक्स की खोजबीन में जुटी थी| बुधवार को इस दल का प्रमुख उद्देश्य सभी शवों को वेलिंगटन आर्मी अस्पताल पहुंचाना था| इसलिए गुरुवार की सुबह से ब्लैक बॉक्स की खोज शुरू की गई|
जाने क्या है ब्लैक बॉक्स –
ब्लैक बॉक्स के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि हेलीकॉप्टर किन कारणों से क्रैश हुआ था| इसके अतिरिक्त चॉपर के फॉरेंसिक जहां से भी हां पता लगाया जा सकता है कि किसी बाहरी कारण की वजह से तो यह हादसा नहीं हुआ|
इसके अलावा बता दे की 6 सदस्यों की स्पेशल टीम कुन्नूर हवाई हादसे में बचे एकमात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के इलाज में जुटी है| इनका इलाज वेलिंगटन अस्पताल में चल रहा है| जानकारी के अनुसार शौर्य चक्र प्राप्त वरुण सिंह का शरीर 60% तक जला है|