बड़ी खबर:- उत्तराखंड में खाई में गिरी बारातियों की बस, 25 से अधिक लोगों की मौत, 45 से अधिक लोग सवार…….

उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार जिले के लाल ढांग के कटेवड़ गांव से कांडा जा रही बारातियों की बस खाई में गिर गई। बता दें कि बस लैंसडौन के सिमडी गांव के पास साढ़े तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरी। जिससे 25से भी अधिक यात्रियों की मौत हो गई है तथा बस में 45 से भी अधिक यात्री सवार होने की जानकारी मिली है। बारात की खुशियां कब मातम में बदल गई पता भी ना चला। बस के खाई में गिरने का कारण यह बताया जा रहा है कि बस का पट्टा टूट गया जिस कारण वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बता दें कि घटना मंगलवार शाम 7:00 बजे की है। इस हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों तथा एसडीआरएफ की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया गया।

रात अधिक होने के कारण मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में लोगों को खाई से निकाला गया। इसके अलावा पांच डॉक्टरों की टीम भी बोरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र से मौके पर भेजी गई। इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है तथा उनका कहना है कि पीड़ितों को सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने भी शोक जताते हुए पौड़ी के जिला अधिकारी से बातचीत कर हालातों का जायजा लिया। मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे लाल ढांग क्षेत्र के कटेवड़ गांव निवासी संजीव के पुत्र महावीर की बारात जेएमओयू बस से कांडा तल्ला के लिए निकली थी मगर रास्ते में करीब 7:00 बजे यह हादसा हो गया और बारात के सारी खुशियां मातम में बदल गई।