बड़ी खबर :-शिक्षकों को प्रमोशन के लिए करना होगा और इंतजार, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून| सरकारी स्कूलों के 3 हजार से अधिक हेड मास्टर, प्रवक्ता और एलटी कैडर शिक्षकों को प्रमोशन के लिए अब कुछ इंतजार करना पड़ेगा| इसकी वजह तदर्थ विनियमित शिक्षकों की सीनियरटी के विवाद में लोक सेवा अधिकरण के ताजा फैसला है| इस अभिकरण ने प्रमोशन की सभी प्रक्रियाओं को रोकने के आदेश देते हुए पहले सीनियरटी विवाद को सुलझाने के आदेश दिए हैं| अभिकरण के फैसले के साथ ही शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती और तदर्थ रूप से नियुक्त शिक्षकों के बीच एक बार फिर से जंग की शुरुआत भी हो गई है| वर्तमान में 2300 से ज्यादा एलटी शिक्षकों ने प्रवक्ता कैडर प्रमोशन होने हैं| यह प्रक्रिया अंतिम दौर में है| अभीकरण के आदेश के अनुसार 3 महीने के भीतर सरकार को सीनियरटी विवाद का समाधान करना है| तब तक प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती|