झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने गरीब बाइक और स्कूटर चालकों को पेट्रोल के प्रति लीटर में ₹25 तक की छूट देने की घोषणा की है सरकार ने ये घोषणा अपनी दूसरी वर्षगांठ के मौके पर की है। झारखंड में स्कूटर और बाइक चालक पेट्रोल के प्रति लीटर में ₹25 तक की भारी छूट पा सकते हैं हालांकि जब भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरा ने जाएंगे तो उन्हें वहां पर पूरे पैसे देने होंगे लेकिन उसके बाद सरकार उनके खाते में पेट्रोल की सब्सिडी डालेगी।
तथा झारखंड में राशन कार्ड धारी ग्राहकों की संख्या 59 लाख है। और यह खाता धारी ग्राहक हर महीने इस योजना का लाभ पा सकते हैं। इस योजना का लाभ झारखंड में 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा। यह योजना गरीबों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी और ऐसे में देश के अन्य राज्यों पर भी इस योजना का दबाव पड़ेगा और उम्मीद है कि देश के अन्य राज्य में इस योजना को अमल में लाएंगे।