अल्मोड़ा| एक किराएदार अपने मकान मालिक को करीब 80 हजार का फटका लगाकर फरार हो गया है| ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है| एसएसपी ने पुलिस को कार्यवाई के निर्देश दे दिए हैं|
बताते चलें कि अल्मोड़ा के बाड़ी बगीचा निवासी हाफिज मो. सुलेमान ने एसएसपी प्रदीप कुमार राय से मुलाकात कर उन्हें शिकायत पत्र सौंपा और बताया कि मूलरूप से यूपी निवासी जहीर आलम नाम का व्यक्ति उनके मकान में किराएदार था| वह बीते 17 अगस्त को उनके साथ लाला बाजार स्थित एसबीआई आया था| उस दिन उन्हें दुकान के कपड़े मंगाने के लिए एक फर्म को करीब 80 हजार रुपये भेजने थे| आंखें कमजोर होने के कारण मो. सुलेमान ने अपने किराएदार से संबंधित फर्म के नाम 80,000 का चेक भरने को कहा| उसके बाद उसने चेक भरकर बैंक में जमा किया और सुलेमान को मुहर लगी रसीद भी सौंपी| काफी दिनों तक इंतजार के बाद भी उनकी दुकान पर माल नहीं पहुंचा|
ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है|