
नई दिल्ली। 24 साल बाद कांग्रेस में फिर से इतिहास बदल चुका है। बता दें कि आज अध्यक्ष पद हेतु चुनाव की मतगणना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष बन चुके है। खड़गे ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। आज बुधवार के दिन चुनाव के नतीजे आने के साथ ही कांग्रेस को अगला अध्यक्ष भी मिल चुका है। बता दें कि मलिकार्जुन खड़गे ने इस चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है और इस चुनाव में शशि थरूर की हार हुई।कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कुल मिलाकर 9385 वोट पड़े जिसमें से 7897 वोट मलिकार्जुन खड़गे और 1072 वोट शशि थरूर को मिले। बता दें कि मलिकार्जुन खड़गे की जीत का औपचारिक ऐलान भी नहीं हुआ था उससे पहले ही शशि थरूर द्वारा उन्हें बधाई दे दी गई थी। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष बनना एक बहुत बड़ा सम्मान और बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं आगे खड़गे जी की सफलता की कामना करता हूं।
