बड़ी खबर -: यहां प्रधानमंत्री ने ईवीएम मशीन के इस्तेमाल पर लगाई रोक, बैलेट पेपर से होंगे चुनाव

नई दिल्ली| ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल पर पाकिस्तान में रोक लगा दी गई है| प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने इस संबंध में चुनाव संशोधन विधेयक 2022 नेशनल असेंबली से पारित किया है| इसके साथ ही 90 लाख विदेशी पाकिस्तानियों को वोट देने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है| चुनाव बैलेट पेपर से होंगे|
सरकार को डर है कि आने वाले चुनाव में विदेशी पाकिस्तानी उसके कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंदी इमरान के पक्ष में मतदान करेंगे| हालांकि, सरकार का कहना है कि विधेयक को मंजूरी देने के पीछे की मंशा विदेशी पाकिस्तान पर लक्षित नहीं है|
जानकारी के मुताबिक, इमरान खान चुनाव कराने की मांग को लेकर आजादी मार्च निकाल रहे हैं|
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा ‘देश के कई हिस्सों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी है| इसके साथ ही देश के भीतर ईवीएम की उपयोगिता और उपयोग भी सरकार के लिए चिंता का विषय है|’