
विकासनगर में सहसपुर थाना अंतर्गत शंकरपुर महमूद नगर में घर के आंगन में खेल रहे 4 साल के बच्चे को गुलदार उठा ले गया| सूचना पर सहसपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया|
आज सुबह बच्चे का शव बरामद किया गया| बच्चे का शव आम के बाग में बरामद हुआ है|
जानकारी के अनुसार, सहसपुर थाने को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि शंकरपुर महमूद नगर में गुलदार एक बच्चे को घर के आंगन से उठा ले गया है| सूचना पर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी, एसएसआई प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली| परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार रात करीब 7:30 बजे उनका 4 वर्षीय पुत्र अहसान जोशी निवासी महमूद नगर घर के आंगन में खेल रहा था| तब गुलदार बच्चे को उठाकर ले गया| परिवार के सदस्य और ग्रामीण गुलदार के पीछे दौड़े, लेकिन गुलदार आंखों से ओझल हो गया, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया| जिसके बाद आज सुबह शव बरामद हो गया है|
