उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए सरकारी विभागों में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है| जिसमें लक्सर की कांग्रेस की महिला नेता और उसके भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है|
ठगी के धंधे का सरगना महिला नेता का छोटा भाई अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है|
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फर्जी नियुक्ति सेंटर चलाकर ठगी का धंधा कर रहे थे| आरोपियों के कब्जे से आयोग के फर्जी नियुक्ति पत्र, विभिन्न विभागों की मुहर और फर्जी अंकतालिकाएं मिली है|
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रोशनाबाद स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारों को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों ऐंठने वाले गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली थी| उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के फर्जी नियुक्ति पत्र युवाओं को दिए जाते थे| पैसे देने के बाद भी नौकरी न मिलने पर लोगों को ठगी होने का एहसास होता था| रुड़की, बहादराबाद, मंगलौर, कालियर थानों में दर्ज ठगी के ऐसे मुकदमों की जांच की गई| जिसके बाद सामने आया कि फर्जी नियुक्ति के नाम पर अजय नौटियाल, उसका भाई विजय नौटियाल, बहन रेनू नौटियाल, नितिन निवासी टिक्कपुर लक्सर और सिद्धार्थ निवासी धारीवाला पथरी में फर्जी नियुक्ति सेंटर चला रहे हैं| पुलिस ने दबिश देकर विजय, रेणु, नितिन, सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया जबकि अजय फरार है|
मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी विभिन्न विभागों में 10 फ़ीसदी विभागीय कोटा बताकर लालच देते थे|
लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के अनुसार, आरोपी रेणु फर्जी भर्ती कराने वाले गिरोह के सरगना अजय नौटियाल की बहन है| रेणु कांग्रेस में जिला संगठन मंत्री पद पर है| वह इससे पहले भी कांग्रेस के कई पदों पर रह चुकी है साथ ही कांग्रेस के प्रदेश स्तर के एक बड़े नेता की करीबी है|