![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। राज्य में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दो बाघ की खालो के साथ चार वन्य तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इन तस्करों के गिरोह में मशहूर वन्य तस्कर नवांशहर पंजाब निवासी तोताराम बावरिया का बेटा भी शामिल है। इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा बताया गया है कि पुलिस एवं एसटीएफ की टीम पिछले कई समय से इन वन्य तस्करों की गिरफ्तारी करने के लिए इनका पीछा कर रही थी और जब सीओ एसटीएफ कुमाऊं डॉ पूर्णिमा गर्ग को इस बात की जानकारी मिली कि तस्कर बाजपुर उधम सिंह नगर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर मूवमेंट कर रहे हैं तो एसटीएफ की टीम ने केंद्रीय तराई प्रभाग रुद्रपुर टीम के साथ मिलकर उनका पीछा किया और हरिद्वार लस्कर वन क्षेत्र से चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान घोसीपुरा हरिद्वार निवासी बंटी नाथ, लीसाडा जिला जालंधर पंजाब निवासी रामधारी, सुखियाबाद होशियारपुर पंजाब निवासी श्यामलाल, और बलाचौर जिला नवांशहर पंजाब निवासी हरिद्वारी के रूप में हुई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)