फेसबुक यूजर्स के लिए खुशखबरी सामने आ रही है|
अब फेसबुक यूजर्स 90 सेकंड तक की रील्स बना सकते हैं|
मेटा के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने यूजर्स के लिए यह सुविधा जारी कर दी है| कंपनी द्वारा नई क्रिएटिव एक्सप्रेशन फीचर्स को लॉन्च किया गया है| इसकी मदद से अब फेसबुक पर यूजर्स 90 सेकंड तक की एफबी रील्स को अपलोड कर सकते हैं| इससे पूर्व फेसबुक पर केवल 60 सेकंड तक की रील्स अपलोड करने की लिमिट थी|
क्रिएटर अब इंस्टाग्राम की तरह अपनी मेमोरी से आसानी से रेडी-मेड रील भी बना सकते हैं| बताते चलें कि कंपनी ने फेसबुक पर अपनी मेटा फॉर क्रिएटर्स अकाउंट से यह घोषणा करते हुए कहा कि अब फेसबुक यूजर्स एफबी में 90 सेकंड तक की वीडियो को अपलोड कर सकेंगे जो पहले केवल 30 सेकेंड तक सीमित थी| क्रिएटर अब अपनी मेमोरी से आसानी से रेडी-मेड रील्स भी बना सकते हैं| मतलब है कि अब फेसबुक इंस्टाग्राम की तरह काम करेगा|
इसके अलावा कंपनी ने एक नया ग्रुव्स फीचर भी पेश किया है, जो ऑटोमेटिक रूप से यूजर्स के वीडियो में स्पीड को गाने की ताल पर एलाइन और सिंक करता है| नए टेंपलेट्स टूल के साथ यूजर आसानी से ट्रेंडिंग टेंप्लेट के साथ रील्स बना सकते हैं| इस तरह के फिचर्स पहले से ही मेटा की फोटो वीडियो प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के लिए उपलब्ध है| अब इनको फेसबुक पर भी उपयोग कर सकेंगे|