बड़ी खबर -: नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं से अंतःवस्त्र उतारने के मामले में पांच गिरफ्तार

नीट परीक्षा से पहले चेकिंग के दौरान छात्राओं से अंतःवस्त्र उतारने के मामले में 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है| केरल के अयूर जिले में राष्ट्रीय पात्रता से प्रवेश परीक्षा (नीट) के दौरान छात्राओं को अंतः वस्त्र उतारने के लिए बाध्य किया गया| जिस कारण 5 महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है|
मिली जानकारी के मुताबिक, मामले की जांच कर रही पुलिस ने उन्हें घंटों पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया| पुलिस ने कहा कि 3 महिलाएं एनटीए द्वारा किराए पर ली गई एक एजेंसी के लिए काम करती है| दो अयूर में ही निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए काम करती है| इससे पूर्व, लड़की की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था| इसके पहले दिन में बाध्य करने वाले निजी शिक्षण संस्थान के विरुद्ध छात्र संगठनों का प्रदर्शन हिंसक हो जाने के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है| दूसरी ओर केरल पुलिस ने लड़की की शिकायत पर इस घटना से कथित रूप से जुड़े लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है| सामाचार मीडिया पर प्रसारित फुटेज में विद्यार्थी कथित रूप से लाठी-डंडों से संस्थान की खिड़कियों में तोड़फोड़ करते नजर आए| पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा| छात्र कार्यकर्ता पुलिस घेरे को तोड़ते हुए कॉलेज परिसर में घुस गए और उन्होंने कथित रूप से तोड़फोड़ की| पुलिस कार्यवाही में कुछ छात्र कार्यकर्ता घायल हुए| पुलिस के अनुसार, इस स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है|
केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं| आयोग ने कोल्लम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है|
इस घटना के बाद केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर, बिंदु ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर कोल्लम जिले में नीट परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्राओं को अपने अंतः वस्त्र उतारने के लिए कथित तौर पर मजबूर करने वाली एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है| केंद्रीय मंत्री को लिखे अपने पत्र में केरल की मंत्री ने नीट परीक्षा में बैठने वाली ‘छात्राओं की प्रतिष्ठा और मान सम्मान पर सरासर हमले की खबर पर निराशा और हैरानी’ जताई है|