चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत चल रही चैकिंग में FST टीम सल्ट स्याल्दे तथा एसओजी द्वारा स्कूटी से बरामद किया 16.700 किलोग्राम गाँजाआगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने व आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस, तथा FST टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तथा चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दि0 13.01.2022 को आचार संहिता के दौरान FST टीम सल्ट स्याल्दे व एसओजी टीम द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान में थाना सल्ट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कटपतिया सल्ट में संदिग्ध व लावारिश हालत में मिली बिना नम्बर प्लेट की एक नीले रंग की स्कूटी में एक बैग के अंदर 12.600 KG व एक झोले मे 4.100 KG कुल 16.700 KG अवैध गांजा, कीमत करीब 83500.00 रु0 बरामद कर थाना सल्ट में मुकदमा FIR N0. 03/2022 धारा 8/20/60 NDPS ACT बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
टीम1-सैक्टर मजिस्ट्रेट- श्री संदीप कुमार 2-उ0नि0 श्री सुनील कुमार2-का0 मोहन सिह4-का0 अजीत कुमार5- कानि0 भूपेन्द्र पाल एसओजी6- कानि0 मनमोहन सिह एसओजी7-फोटोग्राफर ललित प्रसाद8-चालक आनन्द सिह