हल्द्वानी| कैंसर का इलाज अब कर्ज लेकर नहीं करना पड़ेगा| स्वामी राम कैंसर अस्पताल हल्द्वानी में इसके लिए बड़ा कदम उठाया है| राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन की पहल से अब सभी तरह की दवाइयां सभी मरीजों के लिए फ्री उपलब्ध होगी| इसके लिए करीब 30 से अधिक कंपनियों से टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है| अस्पताल में सस्ती से सस्ती दरों पर दवाइयां खरीदने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन लगातार प्रयासरत है| अब तक 30 कंपनियों से टेंडर फाइनल हो चुका है |अस्पताल में करीब 50% दवाइयां भी उपलब्ध हो चुकी है| हल्द्वानी के स्वामी राम कैंसर अस्पताल में प्रतिदिन 8 से 10 मरीजों की कीमोथेरेपी हो जाती है| इसमें कई मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता ऐसे में उन्हें बाजार से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ती है|
स्वामी राम कैंसर संस्थान के प्रोफेसर केसी पांडे ने कहा कि, वैसे भी अधिकांश मरीज आयुष्मान योजना के तहत कवर हो जाते हैं| जो मरीज इस योजना में नहीं आते हैं उनके लिए फ्री दवाइयां उपलब्ध कराने को लेकर पॉलिसी बन रही है|
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रोफेसर अरुण जोशी ने कहा कि, आयुष्मान व बीपीएल के मरीजों के अलावा अब हर किसी मरीज को कैंसर इलाज के लिए दवाइयां फ्री मिलेंगी| इसके लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे| अब जाकर सफलता मिली है| अस्पताल की दवाइयां लिखने के लिए डॉक्टरों व स्टाफ को निर्देशित किया गया है|